CAA प्रदर्शन : UP में 18 लोगों की मौत, 263 पुलिसकर्मी घायल, उपद्रवियों से शुरू हुई सरकारी संपत्ति के नुकसान की वसूली
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ योगी सरकार एक्शन में आ गई है। योगी सरकार ने हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति के नुकसान की वसूली इन उपद्रवियों से करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक उत्तरप्रदेश में CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन में हिंसा के दौरान 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस प्रदर्शन के दौरान करीब 263 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।