प्रारंभ में एनटीए उन परीक्षाओं का आयोजन करेगी जिनका आयोजन अभी सीबीएसई कर रही है। इसके अलावा अन्य परीक्षाओं का आयोजन पूरी तरह से तैयार होने के बाद एनटीए धीरे धीरे करेगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। ग्रामीण छात्रों की सुविधा का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र उप जिला और जिला स्तर पर रखे जायेंगे।
जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन एक ऐतिहासिक निर्णय है और अत्यंत आवश्यक शिक्षा सुधार है।' उन्होंने लिखा कि सीबीएससी अभी तक सीटीईटी, यूजीसी नेट, जेईई मेन्स, नीट, जेएनवी प्रवेश सहित नौ प्रकार की परीक्षाएं आयोजित कराता रहा है जिसमें कम से कम 70 लाख छात्र भाग लेते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का सीबीएससी का भार अपने ऊपर ले लेगी।