एयर इंडिया लिमिटेड की जीर्णोद्धार योजना तथा वित्तीय पुनर्गठन योजना पर शुक्रवार को संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करने के बाद कैग के महानिदेशक वी. कुरियन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वित्त वर्ष 2012-13 में अपना परिचालन घाटा 1,455.8 करोड़ रुपए, 2013-14 में 2,966.66 करोड़ रुपए तथा 2013-14 में 1,992.77 करोड़ रुपए कम करके दिखाया। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस की वित्तीय रिपोर्टिंग में सबसे ज्यादा ज्यादा विसंगति प्रावधानों के मद में ही पाई गई।