air india flight : दुबई से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान कारतूस मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सभी यात्री सुरक्षित है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली आने के बाद फ्लाइट AI 916 की एक सीट की पॉकेट में एक कारतूस मिला था। हालांकि इससे किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची और सभी यात्रियों को लैंडिंग के बाद सुरक्षित उतार लिया गया।
बताया जा रहा है कि नियमित चैकिंग के दौरान एक यात्री की सीट के पॉकेट से कारतूस मिला। एयरलाइन ने घटना को गंभीरता से लिया और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए। इसकी जांच की जा रही है, यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसको लाने का क्या उद्देश्य था?
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले 18 दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 300 से अधिक उड़ानों को बम की झूठी सूचना मिली थी। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी।