Delhi : आबकारी घोटाला मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (19:31 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने शराब नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्‍तार किया। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की। सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे। अरविंद केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया बेकसूर हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी गंदी राजनीति।

खबरों के मुताबिक सीबीआई ने नहीं कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था।
सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी।

खबरों के मुताबिक आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने बताया कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा नहीं हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी।
 
संजय सिंह ने बताया काला दिन : मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर आम आदमी पार्टी सांसद सांसद संजय सिंह ने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।

50 नेताओं को हिरासत में रखा : दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में ले लिया है।

क्या था घोटाला : दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई थी। इसमें घोटाले का आरोप लगा। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 22 जुलाई 2022 को इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की। केंद्र सरकार ने भी इसे मानते हुए मामला सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने कई बार मनीष सिसोदिया के घर, दफ्तर आदि जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा उनके बैंक लॉकर भी खंगाले गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी