JEE Main फर्जीवाड़ा : CBI ने की 20 स्थानों पर छापेमारी

गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (21:28 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जेईई (मेन्स) परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं को लेकर एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और देशभर में 20 स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पुणे और जमशेदपुर समेत विभिन्न शहरों में छापे मारे गए।सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने संस्थान, उसके निदेशकों, उनके दलालों/सहयोगियों और परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों एवं तीन कर्मचारियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ एक सितंबर, 2021 को मामला दर्ज किया गया।(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी