निजी क्षेत्र के देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने यह भी कहा कि उनकी उत्तराधिकारी के चयन को लेकर कोई खोज समिति गठित नहीं की गई है। बैंक ने एक बयान में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक निदेशक मंडल चंदा कोचर को छुट्टी पर जाने की बात से इंकार करता है। वे सालाना अवकाश पर हैं, जो पहले से नियोजित था।
बयान के अनुसार बोर्ड इस बात से भी इंकार करता है कि उसने उनकी उत्तराधिकार तलाशने के लिए कोई खोज समिति बनाई है। कुछ दिन पहले आईसीआईसीआई के निदेशक मंडल कुछ कर्जदारों के मामले में हितों के टकराव और इसके परस्पर लेन-देन पर आधारित होने के आरोपों की पड़ताल के लिए स्वतंत्र जांच की घोषणा की थी। बैंक ने मार्च में कहा कि था कि निदेशक मंडल का चंदा कोचर में पूरा भरोसा है। (भाषा)