अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई लापता (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (22:30 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य श्रद्धालु लापता हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 25 टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
  • हादसे में 15 लोगों के मरने की पुष्टि। कुछ लोग अब भी लापता। 
  • घायलों को एयरलिफ्ट किया गया। 
  • तीन लोगों को बचाया गया। 
  • एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें बचाव कार्य में जुटी।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया।
  • गृहमंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर घटना की जानकारी ली। 
हेल्‍पलाइन नंबर :
एनडीआरएफ : 011-23438252, 011-23438253
कश्मीर : 0194-2496240, श्राइन बोर्ड : 0194-2313149

मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से वहां बाढ़ आ गई। जिस समय यह हादसा हुआ अमरनाथ गुफा क्षेत्र में 10-12 हजार यात्री मौजूद थे। घायल लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है। 
 
अधिकारियों के मुताबिक 3 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बीच शाम साढ़े पांच बजे बादल फटा। गुफा के बाहर आधार शिविर में अचानक पानी आने से 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए, जहां तीर्थयात्रियों को भोजन दिया जाता है।
अधिकारियों ने कहा कि घटना में 15  लोगों की मौत हो गई और पुलिस, सेना तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं। एनडीआरएफ का एक दल पहले से मौजूद है, जबकि दो और दल पहुंच रहे हैं।
<

Cloudburst near amarnath cave...rescue effort started by authorities...according to sources some causalities also feared...several people were trapped when flash flood hit the camp site near the cave.#cloudburst #AmarnathYatra #AmarnathCloudBrust pic.twitter.com/mEnF7owFnl

— Abhishek Malviy (@Abhiauthor) July 8, 2022 >
प्रधानमंत्री ने दुख जताया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मनोज सिन्हा जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली।’
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्रीय बलों और जम्मू कश्मीर प्रशासन को निर्देश दिया कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से प्रभावित लोगों को बचाने का कार्य तेजी से किया जाए।
 
शाह ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर के स्थिति का जायजा लिया। शाह ने कहा कि बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।
 
सिन्हा ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हैं और उन्होंने सभी संबंधित विभागों को तीर्थयात्रियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।