विधायक आरिफ मसूद ने मंच पर ही नाराजगी जताते हुए कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा कि भोपाल मेट्रो का नाम भोपाल मेट्रो ही रहने दें, राजधानी में राजा भोज के नाम पर बहुत कुछ हो चुका है। आरिफ मूसद ने कहा कि भोपाल की पहचाने भोपाल के नाम से है इसलिए मेट्रो का नाम भोपाल मेट्रो की जगह भोज मेट्रो रखने का गलत है।
भाजपा ने किया स्वागत - भोपाल मेट्रो का नाम भोज मेट्रो करने पर जहां उनकी ही पार्टी के विधायक ने विरोध जताया है वहीं भाजपा इसके समर्थन में आ गई है। भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री के एलान का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। वहीं भोपाल में मेट्रो को लेकर श्रेय लेने की सियासत भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे अपनी ही सरकार की उपलब्धि बताया है।
भोपाल में मेट्रो का प्लान – भोपाल में 2022 के अंत कर मेट्रो रेल शुरु करने की तैयारी है। राजधानी में दो रूट में कुछ 27.87 किलोमीटर में मेट्रो चलाने की योजना है। इसकी कुल लगात 6941.4 करोड़ आंकी गई है। भले ही भोपाल में मेट्रो के काम की औपचारिक आधारशिला गुरुवार को रखी गई हो लेकिन इस काम पहले से ही शुरु हो चुका है।