Congress's allegation regarding GST: कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर कर का आतंक फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि देश में माल एवं सेवा कर (GST) के कुल संग्रह में आम नागरिकों की भागीदारी दो तिहाई है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चहेते उद्योगपतियों की भागीदारी सिर्फ 3 प्रतिशत है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कुल जीएसटी संग्रह में देश के आम नागरिकों की भागीदारी दो तिहाई से ज्यादा है, लेकिन मोदीजी के चहेते लोगों की भागीदारी सिर्फ 3 प्रतिशत है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह अंतर कितना बड़ा है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार के 10 साल में अमीर और गरीब के बीच खाई बहुत बढ़ गई है, जो अंग्रेजों के शासन के मुकाबले अधिक है।(भाषा)