कांग्रेस नेता की तीखी टिप्पणी, हलाला जायज, एक्टिंग हराम

बुधवार, 3 जुलाई 2019 (12:57 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जायरा वसीम मामले में तीखा कमेंट किया है। इसके बाद एक पक्ष ने उनका खुलकर समर्थन किया, वहीं दूसरे पक्ष ने उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया।
 
जायरा वसीम द्वारा एक्टिंग छोड़ने के मसले पर सिंघवी ने ट्‍वीट कर सवाल उठाया कि हलाला जायज और एक्टिंग हराम, क्या ऐसे तरक्की करेगा हिन्दुस्तान का मुसलमान? हालांकि इसके बाद ट्‍विटर पर पक्ष और विपक्ष में लोगों ने जमकर कमेंट किए। 
 
गणेश शिंत्रे ने ट्‍वीट कर कहा कि भाईसाहब, ये किस लाइन में आ गए आप? एक अन्य ने लिखा कि क्या पार्टी चेंज करने वाले हो? कौस्तुभ सिन्हा ने कटाक्ष किया कि एकाउंट हैक हो गया है क्या? एक अन्य ने लिखा कि अंतत: आपने सही बोल ही दिया। बहुत अच्छे। लोटस नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि यह आपने कहा है विश्वास ही नहीं होता। 
दूसरी ओर अभिषेक इस मुद्दे पर जमकर ट्रोल भी हुए। अयूब अली आईएनसी ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि सिंघवी साहब हलाला के कितने केस आए आपके पास, या मुसलमानों को बदनाम करने का ठेका ले रखा। भाजपा नेताओं के सुर में सुर मिलाने के कारण ही कांग्रेस की यह दुर्गति हुई है। कांग्रेस के नेता मुसलमानों का चाहे जितना अपमान कर लें। फिर भी कोई फायदा होने वाला नहीं है। 
 
शाहनवाज उमरीवाला ने लिखा कि समझाएं इन जैसे लोगों को बहुत जुबान फ़िसल रही है। बाद में बोलेंगे हिन्दी खराब है। इरोनी मैन नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि सर आप MP हैं, सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं। जरा भाषा की मर्यादा में रहकर बोलिए। ये वाली भाषा तो ट्‍विटर ट्रोलर्स की होती है। कोर्ट रूम में भी इसी तरह के सड़क छाप तर्क देते हो क्या आप?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी