रायपुर जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान से नीचे उतारा, मचा बवाल

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (12:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि उसके मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे पवन खेड़ा को सामान की जांच के बहाने विमान से नीचे उतारा गया।
 
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
 
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 
राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गेहलोत ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौनसी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ED के छापे एवं अब ऐसा कृत्य BJP की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।

बताया जाता है कि यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए तथा विमान अभी खड़ा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी