कांग्रेस नेता भड़का रहे हैं मणिपुर में हिंसा, अनुराग ठाकुर का आरोप

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2023 (10:51 IST)
Anurag Thakur on Manipur : हमीरपुर/बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर अपने नेताओं को मणिपुर भेजने और वहां हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कुछ दल देश में शांति देखकर खुश नहीं हैं।

हमीरपुर में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी दावा करती है कि मणिपुर हिंसा से ग्रस्त है और दूसरी ओर इसके नेता बिना किसी कारण पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बीते 10 दिन में मणिपुर से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस अपने नेताओं को वहां भेजकर हिंसा भड़काना चाहती है जो स्वीकार्य नहीं है।' उन्होंने कहा कि कुछ दल देश में शांति होने से सहज नहीं हैं और कांग्रेस उनमें से एक है।

ठाकुर, राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए अपने हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बड़ी आपदा की स्थिति में भी आम आदमी को नहीं बख्शा और उसने डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बिलासपुर जिले का भी दौरा किया।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि 11 लोगों की जान चली गई है और 359 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
Edited by navin rangiyal/(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख