नई दिल्ली। Congress President Election News : कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ उस दिशा-निर्देश के विषय को उठाया है जिसमें प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के डेलीगेट्स (निर्वाचित मंडल के सदस्य) को मतपत्र पर उनकी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे 1 लिखने को कहा गया है। दरअसल, मतपत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम क्रमांक 1 पर और थरूर का नंबर 2 पर है।
सूत्रों के मुताबिक थरूर की टीम द्वारा इस विषय को उठाए जाने के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें सूचित किया है कि अब पसंद की उम्मीदवार के नाम के आगे 1 की जगह टिक का निशान मान्य होगा।
मिस्त्री ने शनिवार को जारी मतदान दिशा-निर्देशों में कहा था कि पीसीसी सदस्य मतपत्र पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे 1 लिखेंगे और उसे मोड़कर मत पेटिका में डालेंगे।
सूत्रों के अनुसार थरूर की टीम ने इस विषय को मिस्त्री के साथ उठाया और कहा कि इस निर्देश से मतदाता भ्रमित हो सकते हैं क्योंकि खरगे का नाम क्रमांक 1 पर है और थरूर का 2 पर।
मिस्त्री ने अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे 1 लिखने के पीछे पार्टी के विधान का हवाला दिया था।
थरूर की टीम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी पदाधिकारियों द्वारा खुलकर खरगे का समर्थन किये जाने का विषय भी पिछले दिनों उठाया था। भाषा Edited by Sudhir Sharma