MP में बना देश का सबसे बड़ा बम, जानिए क्‍या है खासियत...

शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (20:29 IST)
मध्‍य प्रदेश के जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्टरी ने देश के सबसे बड़े 500 किलो के GP बम (General Purpose Bomb) बनाए हैं। य‍ह बम 1.9 मीटर लंबा है। इसकी मारक क्षमता और ताकत देश की सुरक्षा बेड़े को और मजबूती देगी। इससे वायुसेना की ताकत और बढ़ जाएगी।

खबरों के अनुसार, यह बम इतना विध्वंसक है कि बड़े से बड़े बंकर को तबाह कर सकता है। इस बम का पूरा डिजाइन और निर्माण फैक्टरी में ही हुआ। इसे आयुध निर्माण फैक्टरी के एफ-6 सेक्शन में बनाया गया है।

इस बम को जगुआर और सुखोई SU-30 MKI से गिराया जा सकता है। एक बम में 15 मिमी. के 10,300 गोले स्टील के रहेंगे। विस्फोट के बाद हर गोला 50 मीटर तक टारगेट करेगा।

इस GP बम के एक धमाके से पूरे एयरपोर्ट को उड़ाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से रेलवे ट्रैक और बड़े पुलों को भी तोड़ा जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी