कौन थे सीताराम येचुरी : सीताराम येचुरी 19 अप्रैल 2015 से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव थे। वे 2 बार राज्यसभा के सदस्य रहे। 12 अगस्त 1952 को चेन्नई में जन्मे येचुरी हैदराबाद में पले-बढ़े। 1969 के तेलंगाना आंदोलन के दौरान दिल्ली पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) और जेएनयू से अर्थशास्त्र में एमए में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1975 में आपातकाल के दौरान येचुरी जेल भी गए।