लैंडिंग के बाद एयर इंडिया के विमान में दिखी दरार, नहीं भर सकेगा उड़ान

मंगलवार, 4 जून 2019 (07:48 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक बोइंग 777 विमान के उड़ान भरने पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है। अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद उसके एक प्रवेश द्वार के नीचे दाएं कोने पर एक छोटी-सी दरार देखी गई थी।

एयरलाइन ने बताया कि उसने कुल 210 यात्रियों में से 100 के लिए वैकल्पिक बंदोबस्त किए जिन्हें उसी विमान से वापसी की उड़ान भरनी थी।
 
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, 'बी777 विमान सैन फ्रांसिस्को पहुंचा। विमान के आगमन पर निरीक्षण के दौरान दूसरे प्रवेश द्वारा के नीचे दांये कोने पर छोटी-सी दरार देखी गई।'
 
प्रवक्ता ने कहा, 'एयर इंडिया स्थानीय विमान देखरेख मरम्मत एजेंसियों से मदद लेने की कोशिश कर रही है। इसमें नाकाम रहने पर भारत से लोग और साजोसामान भेजे जाएंगे।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी