CUET-UG 2025 परीक्षा में बड़े बदलाव, किसी भी विषय में दे सकेंगे एक्जाम, 37 की बजाय 67 सब्जेक्ट में होगी आयोजित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (17:05 IST)
CUET-UG exam 2025 : सीयूईटी-यूजी 2025 (CUET-UG exam 2025) में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी विषय में सीयूईटी-यूजी परीक्षा देने दी जाएगी, भले ही उन्होंने 12वीं की पढ़ाई किसी भी विषय में की हो।

उन्होंने कहा कि अगले साल से 37 की बजाय 67 सब्जेक्ट में आयोजित होगी परीक्षा। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि सभी सीयूईटी-यूजी परीक्षाओं के लिए 60 मिनट की समान अवधि होगी, विकल्प वाले प्रश्न हटाए जाएंगे। जगदीश कुमार ने कहा कि अगले साल से सीयूईटी-यूजी परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख