नागपुर। पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। पहले मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी, लेकिन 11 नक्सलियों की शव इन्द्रावती नदी से बरामद किए गए। इसके बाद यह संख्या बढ़कर 27 हो गई।
पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) शरद शेलार ने बताया कि मुठभेड़ जिले के जिमालगट्टा इलाके में राजाराम खांदला जंगल में हुई। इस अभियान में जिला पुलिस के विशिष्ट सी-60 कमांडो शामिल थे। सोमवार को 11 नक्सलियों के शव इंद्रावती नदी में बहते मिले हैं। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं।