Indian Army को मिलेगी मजबूती, रक्षा मंत्रालय ने 39125 करोड़ के खरीद सौदे पर किए हस्‍ताक्षर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (16:53 IST)
Defense Ministry signs procurement deal worth Rs 39125 crore : रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को 39125 करोड़ रुपए के 5 सैन्य खरीद सौदों पर हस्ताक्षर किए। मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से एक समझौता हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ किया गया है, जिसके तहत मिग-29 विमान के लिए हवाई इंजन की खरीद की जाएगी।
 
मंत्रालय ने बताया कि दो समझौते लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के साथ किए गए हैं, जिसके तहत ‘क्लोज-इन वेपन सिस्टम’ (सीआईडब्ल्यूएस) और उच्च क्षमता वाले रडार की खरीद की जाएगी। मंत्रालय के मुताबिक, ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद के लिए दो सौदे ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए हैं।
ALSO READ: आतंकियों की स्टील की गोलियों से क्यों चिंतित है भारतीय सेना
मंत्रालय ने बताया, ये समझौते स्वदेशी क्षमता को और मजबूत बनाने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा बचाएंगे, साथ ही भविष्य में विदेशी उपकरण निर्माताओं पर निर्भरता कम करने में मदद करेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख