सावधान! दिल्ली विधानसभा पर हमला कर सकते हैं जैश आतंकी

बुधवार, 25 मई 2016 (09:20 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के अनुसार कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी दिल्ली विधानसभा पर हमला कराने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद दिल्ली सहित देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। 
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, खुफिया अलर्ट के मद्देनजर आतंकी मामलों की विशेषज्ञ माने जाने वाली स्पेशल सेल यूनिट संदिग्धों व उनकी गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं विधानसभा और आसपास के इलाके में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वैट कमांडो दस्ते की सादी वर्दी में मौजूदगी भी अनिवार्य कर दी गई है। 
 
सूत्रों के मुताबिक खुफिया सूचना में विधानसभा के अलावा राजधानी के प्रमुख स्कूल और कॉलेजों को भी निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। खासबात यह है कि इस सूचना में आतंकी के नाम भी खुलासा किया गया है। 
 
खुफिया अलर्ट में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ओकारा निवासी जैश के कमांडर अवैस मोहम्मद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैश ने उसे ब्लास्ट करने से लेकर आतंकी वारदात को अंजाम देने के सभी गुरों से प्रशिक्षित किया है।
 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मुहैया कराई गई सूचना में यह भी साफ किया गया है कि इस संदिग्ध शख्स को मलेशिया के पासपोर्ट पर भारत रवाना करने की तैयारी है। इस बीच उसके लिए भारत में खासतौर से दिल्ली-एनसीआर में जमीन तैयार करने की जिम्मेदारी भी जैश अपने दूसरे मॉड्यूल को सौंपी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें