Delhi Excise policy case : दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत गुरुवार को बढ़ा दी। उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने हिरासत की अवधि बढ़ा दी।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से दर्ज किए गए मामले में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और एल-एक लाइसेंस को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना बढ़ाया गया।