Delhi High Court postpones hearing of Shivkumar: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले की जांच के खिलाफ कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivakumar) की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को टाल दी। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस समय उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने के अपने रख पर कायम रहने के लिए बाध्य है।
ईडी के वकील ने कहा कि एएसजी दिल्ली में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कुछ भी व्यवस्था है, वह जारी रहेगी। सुनवाई के लिए एएसजी के उपलब्ध होने की तारीख के बारे में ईडी से सवाल करते हुए न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस अवधि के दौरान प्रतिवादी कठोर कार्रवाई नहीं करने के सिलसिले में एएसजी को दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य होंगे।