नई दिल्ली। दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी है। सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों सहित करीब चार अतिरिक्त कंपनी तैनात कर दी गई हैं। जेएनयू हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम जल्द ही एफआईआर दर्ज करेंगे। पुलिस ने कहा कि कल जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर हमें काफी शिकायतें मिली हैं। हम जल्द एफआईआर दर्ज करेंगे।