Ghazipur landfill fire case News: गाजीपुर लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने की जगह) में लगी आग के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दूसरी ओर, दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि लैंडफिल साइट में आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
रविवार शाम को लगी थी आग : उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल पर रविवार की शाम भीषण आग लग गई थी। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि गर्म और शुष्क मौसम के कारण गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लगी है।
उपमहापौर ने किया दौरा : आतिशी ने कहा कि रविवार को उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल ने साइट का दौरा किया था। दिल्ली अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ियां रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहीं और आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, अभी भी वहां से धुएं का गुबार उठ रहा है। हम निश्चित रूप से साइट पर आग लगने के कारणों की जांच करेंगे।