Kisan Andolan : दिल्ली पुलिस ने खोली सर्विस लेन, सिंघू और टीकरी बार्डर पर आवागमन हुआ आसान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (23:04 IST)
Delhi Police opened service lane at Singhu and Tikri border : दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हरियाणा से लगे सिंघू और टीकरी बार्डर पर सर्विस लेन खोल दीं। किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर 2 सप्ताह पहले ये सर्विस लेन बंद कर दी गई थीं।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम शनिवार से सिंघू और टिकरी बार्डर पर सर्विस लेन खोलने की प्रक्रिया में जुटे थे। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के माध्यम से चौबीस घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
ALSO READ: किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के निशाने पर केंद्र, कहा लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार, जनता देगी जवाब
अधिकारी ने कहा, इस प्रक्रिया में समय लगा, क्योंकि वे अवरोधक कांक्रीट से बने थे। इन लेन के खुलने से यह सुनिश्चित होगा कि वाहन चालक अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख