Serious pollution in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह 9 बजे एक्यूआई 407 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 'सीमर ऐप' में नई दिल्ली में यह जानकारी दी गई। एक्यूआई (AQI) 0-50 के बीच 'अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच 'बेहद खराब' और 401-500 के बीच रहने पर 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।ALSO READ: Delhi में प्रदूषण का कहर, स्कूलों में मास्क अनिवार्य, छात्रों के लिए Guidelines जारी
अंतरराज्यीय बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध : दिल्ली में वायु प्रदूषण के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बाद सरकार ने ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर अंतरराज्यीय बसों के यहां प्रवेश पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है और उल्लंघन करने पर 20,000 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।ALSO READ: वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां
ग्रैप के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध : वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा गुरुवार को घोषित की गई चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है।ALSO READ: मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है वायु प्रदूषण
न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को आसमान साफ रहने, सुबह या रात में हल्की धुंध छाए रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। उसने बताया कि दिल्ली में सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया।(भाषा)ALSO READ: Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल, वायु गुणवत्ता हुई बदतर, 400 के पार पहुंचा AQI