ईडी के अनुसार, हरीश गहलोत की संयुक्त अरब अमीरात में 1.46 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसलिए उसने हरीश गहलोत की दिल्ली के वसंत कुंज के रिहायशी इलाके में स्थित एक फ्लैट और हरियाणा के चौमा गाँव स्थित उसकी जमीन जब्त की है। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 1.46 करोड़ रुपए बताया गया है।
इसके बाद हरीश गहलोत ने 26 सितंबर 2018 को नीतेश के लिए 50 लाख रुपए और भेजे। ये पैसे भेजने के लिए सरकारी एजेंसियों को अपने बेटे की पढ़ाई का तर्क दिया, लेकिन इस रकम का इस्तेमाल संयुक्त अरब अमीरात में बुक किए गए फ्लैटों को खरीदने में किया गया। ईडी ने इसी मामले में दिल्ली और हरियाणा में हरीश गहलोत की संपत्ति जब्त की है।