अमृता जहां विजेता घोषित की गईं, वहीं अंशु गुप्ता को पहली उपविजेता और ब्यूटी विग को दूसरी उपविजेता का खिताब मिला है। अंशु गुप्ता ने उपविजेता घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे 2 बच्चों की मां हैं और इस प्रतियोगिता में विजेता बनना उनके लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
36 वर्षीय अंश गुप्ता की 16 वर्ष पहले शादी हुई थी और अभी वे 14 वर्षीय एक बेटी एवं 8 वर्षीय एक बेटे की मां हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की परवरिश और परिवार की जिम्मेदारियों में न जाने कब 16 साल बीत गए, पता ही नहीं चला और खुद के बारे में सोचने का मौका ही नहीं मिला।