उल्लेखनीय है कि बाब बैद्यनाथ के प्रसिद्ध मंदिर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर तकनीकी खराबी की वजह से रोपवे की कारें आपस में टकरा गई थी। केबल कारों में फंसे हुए लोगों को ड्रोन के जरिए खाना और पानी दिया जा रहा है। रोपवे का संचालन एक निजी कंपनी कर रही है। इसे चला रहे परिचालक दुर्घटना के कुछ देर बाद ही इलाके से भाग गए।Jharkhand | Rescue operation underway at Deoghar where a ropeway accident occurred on April 10 pic.twitter.com/yCXGyMRbwQ
— ANI (@ANI) April 12, 2022