Earthquake : महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में 2 बार भूकंप आया। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई।
महाराष्ट्र के हिंगौली इलाके में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। परभणी और नांदेड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का पहला झटका सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 रही। वहीं, भूकंप सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 3.6 थी।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में पहला भूकंप 1 बजकर 49 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 थी। यहां भूकंप का दूसरा झटका 3 बजकर 40 मिनट पर महसूस किया गया।
होलकर विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. राम श्रीवास्तव वेबदुनिया से बातचीत में कहते हैं कि पृथ्वी पर भूकंप हमेशा आते ही रहते हैं। लगभग 30 से 35 भूकंप रोज आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता 2.5 और 3 रहने के कारण या तो ये महसूस ही नहीं होते या फिर बहुत हलके महसूस होते हैं।