ED की नई चार्जशीट से खुलासा, दिल्ली आबकारी नीति घोटाले का क्या है साउथ कनेक्शन

Webdunia
बुधवार, 3 मई 2023 (07:42 IST)
ED chargesheet in Delhi excise duty scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने ताजा आरोप पत्र में दावा किया है कि दिल्ली में आबकारी नीति घोटाला आप के कुछ बड़े नेताओं और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता एवं वाईएसआर कांग्रेस के सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी समेत दक्षिण के समूह तथा अन्य का षड्यंत्र था। निदेशालय द्वारा 27 अप्रैल को दायर की गई इस शिकायत का एक स्थानीय अदालत ने संज्ञान लिया।
 
संघीय एजेंसी ने कहा कि इस घोटाले में विभिन्न राज्यों में सरकारी अधिकारियों और नेताओं द्वारा रची गई साजिश और अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए रिश्वत का भुगतान शामिल है।
 
चार्जशीट में कहा गया है कि दिल्ली आबकारी घोटाला एक ओर विजय नायर के माध्यम से ‘आप’ के शीर्ष नेताओं और दूसरी ओर ‘दक्षिण के समूह’ द्वारा रची गई साजिश पर टिका था। दक्षिण के इस समूह में राघव मगुंटा, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, सरथ रेड्डी और के कविता शामिल हैं। राघव मगुंटा वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे हैं।
 
एजेंसी ने आरोप लगाया कि दक्षिण के समूह का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू ने किया था। आरोप पत्र में कहा गया है कि इस साजिश में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ बड़े नेताओं को अपनी संलिप्तता को छुपाने के लिए प्रतिनिधियों का इस्तेमाल करते और आदान-प्रदान/लेन-देन के जाल का उपयोग करते हुए पाया गया है।
 
निदेशालय ने कहा कि एक तरफ मनीष सिसोदिया और आप के अन्य शीर्ष नेता एवं विजय नायर हैं, जो मनीष सिसोदिया के मार्गदर्शन के तहत और उनकी मंजूरी से काम कर रहे थे। एजेंसी ने इस मामले में अब तक एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें सिसोदिया, नायर, राघव मगुंटा और व्यवसायी रेड्डी, पिल्लई और बोइनपल्ली शामिल हैं। इसने कविता और बुच्ची बाबू से भी पूछताछ की।
 
एजेंसी ने 28 मार्च को धनशोधन रोधी कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत दर्ज बुच्ची बाबू का एक बयान पेश किया जिसमें बाबू ने कहा है कि उन्होंने फीनिक्स ग्रुप के श्रीहरि से एनग्रोथ कैपिटल के नाम से एक संपत्ति खरीदी थी। कविता के पति डी आर अनिलकुमार भी इस कंपनी (एनग्रोथ कैपिटल) में भागीदार थे। इस कंपनी ने जमीन को बाजार से बहुत कम कीमत पर खरीदा, क्योंकि के कविता तेलंगाना में एक बड़ी नेता हैं।
 
ईडी ने बाबू के हवाले से कहा कि इसी तरह के. कविता ने श्रीहरि से 25,000 वर्गफुट की एक और संपत्ति खरीदी है और बुच्ची बाबू ने कविता के निर्देश पर संबंधित कागजी कार्रवाई में समन्वय किया।
 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने इन आरोपों से इनकार किया है। ‘आप’ ने भी इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख