मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने मारे PFI के 12 ठिकानों पर छापे

Webdunia
सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (12:14 IST)
PFI raids: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रतिबंधित 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (PFI) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले में केरल के वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि में सोमवार को 12 स्थानों पर छापे मारे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि संगठन, उसके पूर्व नेताओं और अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे गए।
 
केंद्र ने कथित गैरकानूनी गतिविधियों के कारण पिछले साल सितंबर में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसके कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। ऐसा समझा जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय कथित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में जांच कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख