bengal school recruitment scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को कोलकाता में एक बिल्डर के आवास और कार्यालय पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बिल्डर को पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी माना जाता है।
1 कार्यालय और 3 फ्लैटों पर छापा मारा : अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ पहुंची ईडी की टीम ने व्यवसायी के 1 कार्यालय और 3 फ्लैटों पर छापा मारा जिनमें से एक कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में नकटला में चटर्जी के घर के ठीक सामने है। ईडी अधिकारी ने बताया कि घोटाले में बिल्डर की अहम भूमिका है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने (बिल्डर) घोटाले से प्राप्त धन को विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करने में चटर्जी की मदद की थी।
केंद्रीय एजेंसी ने चटर्जी को सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ईडी कथित घोटाले के संबंध में पहले भी बिल्डर से 2 बार पूछताछ कर चुकी है। अधिकारी ने बताया कि बिल्डर के कब्जे से जब्त किए गए कई दस्तावेजों और बैंक विवरणों से यह साबित होता है कि चटर्जी ने प्राथमिक विद्यालय घोटाले से प्राप्त धन को निवेश करने में उसकी मदद ली थी।(भाषा)