बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। ऊर्जा, व्यापार, आधारभूत अवसंरचना, कनेक्टिविटी और रक्षा के क्षेत्र भारत ने बांग्लादेश के साथ बड़े समझौते किए हैं। भारत बांग्लादेश को गेहूं, चीनी, कॉटन, कॉटन वेस्ट समेत कई वस्तुओं का निर्यात करता है। इसके साथ ही भारत से यहां हरी सब्जियां, फल, मसालें और खाद्य तेल का भी निर्यात होता है।
पश्चिम बंगाल के छात्रों के लिए मेडिकल की पढ़ाई का सबसे पसंदीदा ठिकाना बन गया था। भारत के मुकाबले पढ़ाई पर होने वाला कम खर्च, रहन-सहन, बोली और खान-पान की समानताओं की वजह से भारतीय छात्रों की दिलचस्पी यहां बढ़ रही है। रूस-युक्रेन युद्ध के बाद इस राज्य से पढ़ाई के लिए बांग्लादेश जाने वाले छात्रों की तादाद बढ़ी है।