Bangladesh : बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है। परोक्ष रूप से सत्ता पर सेना का कब्जा हो गया है। शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत भाग गई। नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूसुफ को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे किसका हाथ है?
वाजेद ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में दावा किया कि बांग्लादेश में जो स्थिति बनी है, उसके पीछे अमेरिका का भी हाथ हो सकता है। अमेरिका मजबूत सरकार नहीं चाहता, वो बांग्लादेश में कमजोर सरकार चाहता है। वो एक ऐसी सरकार चाहता है जिसे नियंत्रित कर सके और वो शेख हसीना को नियंत्रित नहीं कर पाए।
तख्ता पलट के पीछे नाहिद इस्लाम : जिस स्टूडेंट प्रोटेस्ट को बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है, उसके पीछे स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम को जिम्मेदार बताया जा रहा है। नाहिद इस्लाम ढाका यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र का छात्र है। यह स्टूडेंट्स एगेंस्ट डिसक्रिमिनेशन' के को-ऑर्डिनेटर हैं। नाहिद इस्लाम ने रविवार को एक भाषण दिया था जिसमें उसने दावा किया था कि अवामी लीग देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा करना चाहती है।