मोदी ने कहा- अंधेरे की ओर ले जाएगा सूफी संस्कृति को भूलना

सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (09:22 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि यदि हम कश्मीर की अमूल्य सूफी संस्कृति को भूल गए तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
 
उधमपुर जिले के बटाल बलिना में एक रैली में मोदी ने कहा, 'सूफी संस्कृति अनमोल है, और यदि हम इसे भूल गए तो हम अपना भविष्य भी भूल जाएंगे। हम अपने भविष्य को अंधेरे में धकेल देंगे।' 
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का गौरव है और लोगों को इसकी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ना चाहिए ताकि वे स्वयं को गौरवान्वित कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को राज्य के भविष्य के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए।
 
मोदी ने कहा कि विकास उनका मंत्र है और वह भारत के युवाओं को विकास की राह पर ले जाना चाहते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें