जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, लश्करे तोइबा के 3 आतंकी ढेर, 8 दिनों में 9 का खात्मा

सुरेश एस डुग्गर

रविवार, 24 अप्रैल 2022 (19:30 IST)
जम्मू। पुलवामा जिले में पड़ने वाले पोहू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में समाचार भिजवाए जाने तक लश्करे तौयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके साथ ही पिछले 8 दिनों में 9 आतंकियों को मारा गया है जबकि इस साल अभी तक 67 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया गया है।

मारे गए तीन आतंकियों में से एक की पहचान लश्करे तोयबा के डिप्टी टॉप कमांडर आरिफ अज़हर उर्फ रेहान के रूप में गई है। कश्मीर रेंज के पुलिस आई जी विजय कुमार के मुताबिक अभी दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई  है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर इस इलाके में 3 से 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरे में ले लिया था। इनमें से तीन को सुरक्षा बलों ने कुछ ही देर में ढेर कर दिया। अभी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ चल रही है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
 
दक्षिण कश्मीर में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ है। शनिवार शाम को दक्षिण कश्मीर के ही कुलगाम जिला अंतर्गत पड़ने वाले मिरहामा में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मार गिराए गए थे और उनके दो और साथियों की तलाश में सुरक्षा बलों के जवान ऑपरेशन जारी रखे हुए थे जबकि पिछले 8 दिनों में आतंकियों के खिलाफ छेड़े गए ऑपरेशन हल्ला बोल के तहत 9 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। 2022 में 67 आतंकी सुरक्षाबलों के हाथों मारे जा चुके हैं।
 
अधिकारियों के मुताबिक  सुरक्षाबलों ने रमजान के महीने में आतंकियों के विरुद्ध अपनी कार्रवाई को धीमा तो किया था पर पुख्ता सूचनाओं के आधार पर चलाए जाने वाले ऑपरेशनों को नहीं रोका गया था। साथ ही आतंकी हमलों का जवाब भी दिया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी