पर्यावरण मंत्रालय ने कहा, हथिनी ने गलती से पटाखे से भरा फल खाया होगा

मंगलवार, 9 जून 2020 (08:28 IST)
नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि केरल में गर्भवती हथिनी की मौत की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि उसने संभवत: गलती से पटाखे से भरा फल खा लिया था। मंत्रालय ने यह भी पाया कि कई बार स्थानीय लोग अपने खेतों से जंगली सूअरों को दूर रखने के लिए विस्फोटकों से भरे फल रखने का अवैध कार्य करते हैं।
 
साइलेंट वैली जंगल में 15 साल की इस हथिनी ने शक्तिशाली पटाखों से भरा अनानास खा लिया था, जो उसके मुंह में फट गए थे। 1 हफ्ते बाद 27 मई को वेलियार नदी में उसकी मौत हो गई थी। मंत्रालय ने सिलसिलेवार ढंग से ट्वीट करते हुए कहा कि इस मामले में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
ALSO READ: हथिनी ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की
मंत्रालय ने कहा कि प्रारंभिक जांचों में पता चला है कि हथिनी ने गलती से यह फल खा लिया होगा। मंत्रालय केरल सरकार के साथ लगातर संपर्क में है और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा हथिनी की मौत के लिए जिम्मेदार किसी अधिकारी के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए विस्तृत परामर्श भेजा गया है।
 
मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि अब तक 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इस अवैध एवं बेहद अमानवीय कृत्य में शामिल और लोगों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। डब्ल्यूसीसीबीएचक्यू को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।
 
इसने यह भी ट्वीट किया कि पर्यावरण राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने लोगों से सोशल मीडिया की अफवाहों पर यकीन नहीं करने का अनुरोध किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी