प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारूवाला का अहमदाबाद में 90 साल की उम्र में निधन

शुक्रवार, 29 मई 2020 (18:58 IST)
अहमदाबाद। प्रसिद्ध ज्योतिषी बेजान दारूवाला का शुक्रवार को निधन हो गया। वे वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे। वे 90 वर्ष के थे।
 
उन्हें हाल ही में अहमदाबाद में अपोलो में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।अपोलो अस्पताल ने यहां इस बात की पुष्टि की है कि उपचार के दौरान दारूवाला का निधन हो गया। 
 
सोशल मीडिया पर आई खबर का खंडन करते हुए उनके पुत्र नस्तूर दारूवाला ने कहा कि उनके पिता कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे। नस्तूर ने बताया कि उनके पिता सिर्फ निमोनिया से ग्रस्त थे।
 
अंग्रेजी के प्रोफेसर रहे दारूवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 को अहमदाबाद (गुजरात) में एक पारसी परिवार में हुआ था। देशभर के प्रमुख अखबारों और टीवी चैनलों पर उनके ज्योतिष से संबंधित कार्यक्रम प्रकाशित एवं प्रसारित होते रहे हैं।
 
उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी और मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी। भगवान गणेश के भक्त दारूवाला भारतीय और पश्चिमी ज्योतिष को मिलाकर भविष्यवाणी करते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी