Farmer awareness campaign: केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा बीज की नई किस्मों के बारे में 1-1.5 करोड़ किसानों को जागरूक (making farmers aware) करने के लिए सरकार 29 मई से समूचे भारत में 15-दिन का अभियान चलाएगी। विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा। इसका लक्ष्य देश के 700 जिलों में 1-1.5 करोड़ किसानों तक पहुंचना है।
29 मई से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान : चौहान ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें किसानों से सीधे संवाद करने और उन्हें शिक्षित करने के लिए 29 मई से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान शुरू करेंगी। मंत्री ने कहा, 29 मई से 12 जून के बीच कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी किसानों के बीच रहेंगे। चौहान ने कहा कि ये दल जलवायु अनुकूल बीज किस्मों, उर्वरकों की उपलब्धता, मानसून पूर्वानुमान और मौजूदा सरकारी कार्यक्रमों के लाभों के बारे में जानकारी देंगे।
उन्होंने राज्य के कृषि मंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में इस अभियान का नेतृत्व करने का आग्रह किया। चौहान ने कहा कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखेंगे। मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं जिन्हें केंद्र और राज्यों के संयुक्त प्रयासों से साकार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में फसल उत्पादकता वैश्विक औसत से कम है और आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों को अपनाकर उपज बढ़ाने की जरूरत है।
चौहान ने 2014 से अब तक कृषि क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, कच्चे माल की लागत कम करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद बढ़ाकर किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।(भाषा)