जेना ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘मैं समझता हूं कि राहुल गांधी 25 जनवरी को ओडिशा के दौरे पर आएंगे, मैं उसी दिन उनका पर्दाफाश करूंगा ताकि वे जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा सकें। बहरहाल, कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ अपने प्रस्तावित ‘महाखुलासे’ का उन्होंने ब्योरा नहीं दिया।
कांग्रेस से निष्कासित किए जाने पर नाराज जेना ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे खनन माफिया का साथ देंगे। कभी उत्कलमणि गोपबंधु दास का साथ देने वाली ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के नेतृत्व ने खनन माफिया से हाथ मिला लिया है। हालांकि इस तरफ मैंने कई बार राहुल गांधी का ध्यान आकर्षित किया लेकिन उन्होंने खनन माफिया का साथ दिया।
जेना ने आरोप लगाए कि गांधी ने निर्णय किया था कि ओडिशा की सरकार की कमान पटनायक परिवार के हाथों में रहना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक के साथ ‘महागठबंधन’ की घोषणा की।