इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Webdunia
रविवार, 17 सितम्बर 2023 (22:39 IST)
Prime Minister Narendra Modi Birthday : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Birthday) का जन्मदिन है। देश और दुनिया के नेताओं और हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। देश में अलग-अलग जगहों पर प्रशंसकों, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक पीएम मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट की। इसमें उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं।
<

Auguri di buon compleanno @narendramodi.
Un amico impegnato a costruire il futuro ed orgoglioso della storia di una grande Nazione vicina all’Italia.

— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) September 17, 2023 >एक मित्र जो भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और एक महान राष्ट्र के इतिहास पर गर्व करता है। मेलोनी पीएम मोदी को अपना दोस्त बताती आई हैं। वे जी20 समिट के लिए भारत आई थीं। जॉर्जिया मेलोनी की ये यात्रा काफी सुर्ख़ियों में रही। प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत और कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। उन्होंने कहा था कि भारत और इटली एक दूसरे के बेहतरीन परस्पर सहयोगी बन रहे हैं। Edited by:  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख