नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की NRC को लेकर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी को लेकर की गई टिप्पणी खासी महंगी पड़ती नजर आ रही है। भाजपा नेताओं ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होता है तो इस तरह उन्हें भी दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।
गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि अधूरा ज्ञान, करे परेशान। जानकारी अधूरी हो तो बेवकूफी भरी बातें कर फजीहत नहीं करानी चाहिए। शिक्षा की बात करने वाले अरविंद केजरीवार को इस बात की जानकारी नहीं है की NRC देश से बाहर के लोगों पर लागू होता है। इनके बयान के हिसाब से तो इन्हें भी दिल्ली छोड़ देनी पड़ेगी!