जीवनरक्षक कोरोनरी स्टेंट्स 85 प्रतिशत तक सस्ते

बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (08:39 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को जीवनरक्षक कोरोनरी स्टेंट्स के दाम 85 प्रतिशत तक घटा दिए हैं और केवल धातु वाले स्टेंट्स का अधिकतम मूल्य 7,260 रुपए और ड्रग वाली किस्म का अधिकतम मूल्य 29,600 रुपए तय कर दिया गया है।
 
रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने इस फैसले की जानकारी देते हु्ए कहा, 'बेयर मेटल स्टेंट्स (बीएमएस) और ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट्स (डीईएस) का दाम मूल्यवर्धित कर यानी वैट और दूसरे स्थानीय कर सहित कुल क्रमश: 7,623 रुपए और 31,080 रुपए से अधिक नहीं होगा।' 
 
नए दाम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं। इससे पहले बीएमएस का अधिकतम मूल्य 45,000 और डीईएस का दाम 1.21 लाख रुपए तक था। सरकार ने कंपनियों से मौजूदा स्टॉक में रखे इन उत्पादों का अधिकतम मूल्य बदलने को कहा है।
 
कोरोनरी स्टेंट एक छोटे छल्ले की शक्ल का उपकरण होता है जिसे नसों के बीच में लगाया जाता है जिसके बाद रक्तप्रवाह आसानी से होने लगता है। यह नस को फुला कर रखता है ताकि रक्तप्रवाह आसानी से होता रहे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें