GSI ने राजस्थान में लीथियम का भंडार मिलने संबंधी खबरों को 'आधारहीन' बताया

बुधवार, 10 मई 2023 (00:03 IST)
नई दिल्ली। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने मंगलवार को राजस्थान में लीथियम का भंडार मिलने संबंधी खबरों को आधारहीन बताया। जीएसआई ने कहा कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में लीथियम के बड़े भंडार की खोज के संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर पूरी तरह निराधार और भ्रामक हैं।
 
उसने कहा कि ऐसी कोई सूचना न तो क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा और न ही जीएसआई के केंद्रीय मुख्यालय द्वारा प्रदान की गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी