सरकार ने दी 30 लाख से अधिक करदाताओं को राहत

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (22:50 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने 30 लाख से अधिक करदाताओं को राहत प्रदान करते हुए वस्तु एवं सेवा कर के तहत जुलाई के जीएसटीआर-2 रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है।
 
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जुलाई के जीएसटीआर-2 रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। अब इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है। 
 
कारोबारियों तथा उद्यमियों को राहत देने के मकसद से जीएसटीआर-3 रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि भी 10 नवंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। अब तक करीब 12 लाख कारोबारियों ने जीएसटीआर-2 दाखिल किया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख