नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लेकर कारोबारियों और व्यापारियों के सवालों का जवाब देने के लिए वित्त मंत्रालय ने कर विभाग के 8 अधिकारियों को काम सौंपा है। ये अधिकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सवालों के जवाब देंगे। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।
आदेश में कहा गया है, यह तय किया गया है कि वस्तु एवं सेवाकर से जुड़़े तमाम सवालों के जवाब देने का काम 8 अधिकारियों को दिया गया है। ये अधिकारी ट्विटर अथवा ई-मेल पर तुरंत प्रभाव से यह काम करेंगे।
इसमें कहा गया है कि इन अधिकारियों को आसपास के आयुक्तालयों से चुना गया है। ये सभी अधिकारी सहायक आयुक्त स्तर के हैं। इन अधिकारियों के नाम हैं- राज करण अग्रवाल, रजनी शर्मा, रौनक जमील अंसारी, शांतनु, बुलो मामू, हीरालाल, मनीष चौधरी और अंशिका अग्रवाल।
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया साइटों पर जीएसटी से संबंधित कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, इसी स्थिति को देखते हुए इन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी सॉफ्टवेयर कार्यों में भी पारंगत हैं इसलिए वे सवालों का बेहतर निदान कर सकेंगे। (भाषा)