योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2025
शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे… pic.twitter.com/nm9fI3ySiK
क्यों आधा पेट भोजन करते थे : स्वामी शिवानंद का जन्म बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले में 8 अगस्त 1896 को शिवानंद का जन्म हुआ था। जब बाबा शिवानंद 6 साल के थे तभी उनके माता-पिता की भूख के कारण मृत्यु हो गई थी। तब से वह आधा पेट ही भोजन करते थे।'योग' के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु 'पद्म श्री' स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 4, 2025
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है। आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया।…