उल्लेखनीय है कि हार्दिक को मिली धमकी के बाद राज्य सरकार ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने की पेशकश की थी। हालांकि पटेल ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया कि भाजपा सरकार उनकी जासूसी करवाना चाहती है। दूसरी ओर राज्य सरकार का कहना है कि चुनाव अवधि में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर हार्दिक को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।